रामसागर पारा वार्ड भेस स्थान में गार्डन,मैदान,ऑक्सिजोन बनाने को लेकर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय की उपस्थिति में वार्ड के वृद्धजीवी वर्गों के साथ रखी गई सार्थक चर्चा
अगली बैठक में निगम कमिश्नर, शाशन-प्रशाशन के अधिकारियों के साथ वार्ड के नागरिकों की रखी जायेगी बैठक
रायपुर 16 जून/2019 रायपुर पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत रामसागर वार्ड में स्थित भेस स्थान में गार्डन,मैदान बनाने को लेकर वार्ड के वरिष्ठ एवं वृद्धिजीवी वर्गों के साथ रखी गई सार्थक चर्चा इस चर्चा में बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग हुए शामिल चर्चा में वार्ड के नागरिकों ने रखे अपने – अपने विचार पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने सार्थक चर्चा में भाग लेते हुए कहा भेस स्थान जिसकी लड़ाई कोर्ट से चल रही थी आज इस केश को नगर निगम ने जीत लिया है ये भेस स्थान पूर्व की बीजेपी सरकार की भेट चढ़ गया था इस मैदान को कूड़ा दान बना दिया गया था इसकी उपयोगिता के लिए काँग्रेस ने ,नगर निगम ने कोर्ट से लड़ाई लड़ी,आज वेसे भी शहर में मैदान नही के बराबर है पूर्व की सरकार ने न जाने कितने मैदानों को खत्म कर दिया है आज आप ओर हम सब यहा एक सामान्य चर्चा कर इस मैदान में इस स्थान में क्या बना सकते है इसके लिए वृद्धजीवी वर्गों के साथ एक सामान्य चर्चा की गई जिसमें सभी ने अपने विचार रखे किसी ने गार्डन किसीने मैदान ओर किसी ने ऑक्सिजोन बनाने की बात कही या कुछ और इससे बेहतर कर सकते है जिससे आम जन को सुविधा मिल सके पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि पूर्व सरकार की गलत नीति की वजह से जनता सजा भुगत रही है इस भेस स्थान की उपयोगिता को लेकर आज पहली बैठक, पहली सार्थक चर्चा की गई अगली बैठक निगम कमिश्नर,जोन कमिश्नर ,शाशन, प्रशाशन के अधिकारी के साथ वार्ड के नागरिकों की रखी जायेगी बैठक बैठक में बात कर इसमे उनका क्या प्रोजेक्ट है इसके लिए इन्होंने क्या सोचा है उसे जानकर उनसे बात कर आगे की चर्चा कर जनता के हित मे काम किया जाएगा जिससे आने वाले समय मे सभी वर्गों को सीधे फायदा मिले और इस जगह की उपयोगिता बराबर हो आज के इस चर्चा में वार्ड के वृद्धजीवी वर्ग, वरिष्ठजन,महिला एवं युवा वर्ग हुए उपस्थित।