
एक शाम साउथ.के नामचीन गायकों के नाम “आर के एम “म्यूजिकल ग्रुप रायपुर की प्रस्तुति
O.कार्यक्रम माया राम सुरजन हॉल मे 22 फरवरी को
रायपुर। “एक शाम साउथ के अनमोल रत्नों के नाम” की संगीतमय प्रस्तुति 22 फरवरी को रायपुर में आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम आर.के.एम. म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें दक्षिण भारत के विश्व प्रसिद्ध गायक के.जे. येसुदास, हरिहरन, एस.पी. बालासुब्रमण्यम के कर्णप्रिय गीतों का संग्रह होगा।
यह कार्यक्रम “तुझे देखकर जगवाले” शीर्षक के अंतर्गत दक्षिण भारत के इन महान गायकों को समर्पित है, जिन्होंने न केवल दक्षिण भारत में बल्कि पूरे विश्व में अपनी उम्दा गायकी से सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ी है। इन गायकों ने बॉलीवुड में भी अपनी आवाज से कई अभिनेताओं को सुपरस्टार बनाया है।
यह कार्यक्रम 22 फरवरी को शाम 6:00 बजे से मायाराम सुरजन हॉल, मौदहापारा, रजबंधा मैदान, बीजेपी कार्यालय के बाजू, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। सभी संगीत प्रेमियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
