बालोद। शादी के बाद पहले ही दिन करेंट ने दुल्हन का सुहाग छीन लिया। कूलर में पानी डाल रहे दूल्हा का करेंट लगने से मौत हो गई। यह दिल दहला देने वाली घटना बुधवार को शाम 7 बजे जिले के गुंडरदेही ब्लाक अंतर्गत ग्राम ढ़ाबाडीह की है। जहाँ दूल्हे का सारा परिवार घर की बेटी के चौथिया में शामिल होने कांकेर जिले के ग्राम पोसावट गए हुए थे।
घटित घटना के वक्त दूल्हा-दुल्हन व कुछ मेहमान घर मे थे। इसी दौरान दूल्हा भुवन साहू (28वर्ष) अपने कमरे के कूलर में पानी डाल रहा था, दूल्हे का सिर कूलर से टकरा गया और कूलर में करेंट रहने से युवक करेंट के चपेट में आ गया। जिसके बाद घटना की जानकारी लगते ही दूल्हे के दोस्तो व पड़ोसियों की मदद से घायल युवक को प्राइवेट गाड़ी में नगर के निजी अस्पताल में लाया गया। जहां दूल्हे की गंभीर हालत को देखते हुए निजी अस्पताल के डॉक्टर ने जिला अस्पताल में ले जाने कहा। लेकिन जिला अस्पताल में पहुचने से पहले ही दूल्हे की मौत हो चुकी थी।
परिजनों को देर रात इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मृतक दूल्हे के परिवारजन देर रात पहुचे। गुरुवार को सुबह बालोद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौप दिया गया। इस घटना परिवार पूरा सदमे में है और पूरे गांव में शोक की लहर व्यापत हैं।