रायपुर। पुलिस ने डीकेएस हॉस्पीटल घोटाला मामले में पहली गिरफ्तारी की है। पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम को रायपुर पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पंजाब नेशनल बैंक के एजीएम सुनील अग्रवाल पर ही फर्जी दस्तावेज के आधार पर करोड़ों का लोन पास करने का आरोप है।
बता दें कि घोटाले की जांच में रायपुर पुलिस ने पहले ही एजीएम को तलब किया था, लेकिन वो पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए, जिसके बाद रायपुर पुलिस ने दिल्ली से उनकी गिरफ्तारी कर ली। एसएसपी आरिफ शेख ने गिरफ्तारी की पुष्टी करते हुए बताया है कि दिल्ली से पीएनबी
के एजीएम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें रायपुर लाया जा रहा है।
एजीएम सुनील अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जायेगा और फिर उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उन्हें रायपुर लाया जायेगा। खबर है कि एजीएम की गिरफ्तारी से घोटाले की कई चीजें सामने आ सकती है, क्योकि उन्हें इस बात की जानकारी है कि दस्तावेज कब, कैसे और किसने बनाये हैं।
इससे पहले आज डॉ. पुनीत गुप्ता भी इस घोटाले में एक बार फिर पुछताछ के लिए हाजिर हुए थे, जिसमें उनके साथ काफी लंबी पूछताछ हुई, लेकिन उन्होंने अपने एक भी जवाब से पुलिस को संतुष्ट नहीं किया। आज करीब 90 मिनट उनसे पूछताछ हुई थी। पहले की तरह इस बार भी उन्होने दस्तावेज देखकर जवाब देने की बात कही है।