नई दिल्ली : महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाली टिप्पणी को लेकर भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशीसाध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आखिरकार माफी मांग ली है. गोडसे को देशभक्त बताने पर उन्होंने कहा, ‘यह मेरी व्यक्तिगत राय है. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. यदि मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगती हूं. गांधी जी ने देश के लिए जो कुछ भी किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. मेरे बयान को मीडिया ने तोड़-मड़ोकर पेश किया.’
इससे पहले, समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा था कि अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन, मेरी लाइन है. लेकिन उन्होंने अपने बयान को लेकर किसी तरह का अफसोस या खेद नहीं जताया. मगर थोड़ी देर बाद उनका माफी वाला बयान भी सामने आ गया.
नाथूराम गोडसे को ‘देशभक्त’ बताया
विपक्ष ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के उस बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने महात्मा गांधी के हत्यारे है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! बाद में बैकफुट पर आई बीजेपी ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान से दूरी बना ली है.
चारों तरफ आलोचना के बाद समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा, ‘अपने संगठन बीजेपी में निष्ठा रखती हूं, उसकी कार्यकर्ता हूं और पार्टी की लाइन ही मेरी लाइन है.’ इससे पहले प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा था कि. “नाथूराम गोडसे देशभक्त थे और हमेशा रहेंगे. उन्हें आतंकवादी कहने वाले लोगों को आत्ममंथन करना चाहिए. उन्हें इन चुनावों में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.” इसी बयान को लेकर चारों तरफ उनकी आलोचना शुरू हो गई जिसके बाद बीजेपी ने उनके बयान से दूरी बना ली.
बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है
मध्य प्रदेश बीजेपी ने इस बयान से दूरी बना ली है. मध्य प्रदेश बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पराशर ने कहा, “बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है. पार्टी उनसे बात करके और पूछेगी कि उन्होंने किन परिस्थितियों में यह बयान दिया. महात्मा गांधी की हत्या करने वाला देशभक्त नहीं हो सकता.”
वहीं विपक्ष ने मालेगांव ब्लास्ट मामले में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के बयान को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, बापू के हत्यारे देशभक्त? हे राम! अपने उम्मीदवार से दूरी बना लेना काफी नहीं है. बीजेपी के दिग्गजों में अपने रुख जगजाहिर करने की हिम्मत है? वहीं भोपाल से कांग्रेस के प्रत्याशी और पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी, अमित शाह जी और राज्य भाजपा को इस पर बयान देना चाहिए और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए. मैं इस कथन की निंदा करता हूं, नाथूराम गोडसे एक हत्यारा था, उसे महिमा मंडित करना देशभक्ति नहीं है, यह देशद्रोह है.’
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘जब एक हिंदू कट्टरपंथी जिसने गांधी जी को गोलियों से भून दिया, अगर वह राष्ट्रवादी के रूप में प्रतिष्ठित किया जा रहा है तो मुझे एक राष्ट्र विरोधी कहे जाने पर गर्व है. ऐसी नेशनलिज्म और देशभक्ति हमारे बस की नहीं. ये आपको मुबारक.