बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म ‘भारत’ (Bharat) के लिए चर्चा में हैं। इसके अलावा उनकी दबंग 3 (Dabangg 3) फिल्म भी लाइन में है। सलमान खान के फैंस बेसर्बी से दोनों फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि भारत फिल्म की डबिंग पूरी हो चुकी है। वहीं, दबंग 3 (Dabangg 3) फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
ओडिशा पोस्ट की रिपोर्ट्स की मानें तो मौनी रॉय दबंग 3 (Dabangg 3) फिल्म में एक आइटम नंबर कर रही हैं। दबंग 3 में यह गाना ‘मुन्ना बदनाम हुआ’ होगा। इस गाने की रिकॉर्डिंग भी पूरी हो चुकी है। वहीं, सलमान खान के साथ मौनी रॉय का आइटम सॉन्ग की शूटिंग भी जल्द वसई स्टूडियो में शुरू होगी। बता दें कि इससे पहले यह खबरें आ रही थीं कि इस आईटम नंबर में करीना कपूर हो सकती हैं।
करीना कपूर के बारे में कहा जा रहा है कि चूंकि उन्होंने तारीखों के बारे में नहीं बताया था, इस वजह से मौनी रॉय को यह आइटम नंबर दिया गया। रिपोर्ट के अनुसार, इस आइटम सॉन्ग के लिए सेट पूरी तरह से तैयार है। वहीं, आने वाले कुछ दिनों में शूटिंग भी शुरू होने जा रही है।
बता दें कि दबंग (2010) में ‘मुन्नी बदनाम हुई’ आइटम सॉन्गत था और वहीं, दबंग 2 (2012) में फेविकोल से आइटम नंबर रखा गया था। सलमान खान के अलावा इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा, सुदीप और अरबाज खान भी अभिनय करेंगे। वहीं, महेश मांजरेकर की बेटी अश्वमी इस फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में डैब्यू करने जा रही हैं।
दबंग 3 फिल्म इस सीरीज की तीसरी फिल्म होने जा रही है। पहली फिल्म साल 2010 में दबंग के नाम से आई थी। इसके बाद साल 2012 में दबंग 2 रिलीज हुई और अब 20 दिसंबर 2019 को दबंग 3 रिलीज होने जा रही है।