नई दिल्ली : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. धार नगर की अर्जुन कॉलोनी में एक युवक और दो महिलाओं को पेड़ पर रस्सी से बांधकर बेरहमी से पिटाई की. जिसने जिले की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाकर रख दी है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इस समय जहां आचार संहिता लगी हुई है और कानून का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है, वहीं धार शहर के मध्य में स्थित अर्जुन कॉलोनी में हुई इस घटना ने कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.
धार में मुकेश की पत्नी उसे छोड़कर एक अन्य व्यक्ति रवि के साथ भाग गई थी और शादी रचा ली थी. गुस्साए मकेश ने दूसरे पति को समझौता करने के लिए धार बुलाया. रवि के दोस्त और उनकी पत्नियां भी अर्जुन कॉलोनी पहुंची. इसी दौरान गुस्साए मुकेश और उसके परिजनों ने बातचीत ना करते हुए रवि को और उसके दोस्त की पत्नियों को जो कि खुद धार में ही रहती हैं उन्हें पेड़ से बांधकर डंडे से, रस्सी से और पत्थरो से जमकर पीटा.
दोनों महिलाओं और रवि की महिला और पुरुषों ने जमकर पिटाई की और इस घटना को पूरा मोहल्ला खड़े रह कर देखता रहा. इतना ही नहीं इस घटना का पूरा वीडियो भी बनता रहा तब तक पुलिस को भनक नहीं लगी और बाद में जब पुलिस तक सूचना पहुंची.
पुलिस मौके पर पहुची फिर भी पीटते रहे पुलिस ने जैसे-तैसे तीनों को उनके चंगुल से छुड़ाया. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को आरोपी बनाया है जिनमें तीन महिलाएं शामिल है और अभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनमे 3 महिलाएं भी शामिल है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं.