रायपुर। डंगनिया के कृष्णा नगर में लोग नलों में टुल्लू पंप लगाकर पानी खींच रहे थे। रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 5 अमले द्वारा आज शाम छापामार कार्रवाई कर वहां से 5 टुल्लू पंप जब्त किए गए। वहीं आधा दर्जन घरों में नलों में लगे टुल्लू पंपों के विच्छेदन की कार्रवाई की गई। जोन क्रमांक 5 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव ने बताया कि कृष्णा नगर में लोगों द्वारा नलों में टुल्लू पम्प लगाकर पानी खींचे जाने की जनशिकायत मिली थी।
जिस पर आज कार्रवाई करते हुए वहां के पानी के पाइप लाईन की जांच की गई। वहां रजनीश सिंह कुर्रे, चुन्नू लाल साहू, सुजीत यादव, राकेश अग्रवाल और राकेश कुमार जैन के द्वारा पम्प से पानी खींचते पाया गया। जिन्हें जब्त कर लिया गया। साथ ही आधा दर्जन घरों में लगे पम्पों की लाईन काटकर सम्बन्धितों को नलों से पानी नहीं खींचने की चेतावनी भी दी गई।