रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा में घायल छत्तीसगढ़ीया आदिवासी की मदद की-
मिलये ये है सुखलाल सिंह सिदार निवास पोता चंद्रपुर से ये कमाने खाने के लिये जम्मू के पुलवामा में गये थे जहां पर हुवे बम विस्फोट में ये भी काफी चोटिल हुवे थे।
जैसे-तैसे करके ये अपने घर पहुँचे जहाँ अपने विधायक रामकुमार यादव की मदद से रायपुर के निजी अस्पताल में अपना ईलाज करवा रहे थे।
भाजपा और आरएसएस के नेताओ ने पुलवामा की घटना का राजनीतिक उपयोग तो किया पर पीड़ितों के लिये दिखावे के घड़ियाली आँसू भी नही भी नही दिखाई दिया।
खैर अभी भाजपा और आरएसएस वाले बिजली कटौती का स्वांग कर चीव चाव करने में अपना नेतागिरी चलने में व्यस्त है पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव के पहल पर सुखलाल सिदार के ईलाज की व्यवस्था भी की और बकाया राशि भी माफ करवाया।
सिदार को हम लोगो ने भी कुछ नकद राशि का सहयोग किया और आगे भी मदद का वादा किया।