
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद देशभर में जारी हड़ताल थमने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों की परेशानी से बेपरवाह डॉक्टर लगातार अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. एक तरफ जहां डॉक्टर के साथ हिंसा के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिन के हड़ताल का ऐलान किया है तो वही एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएय़न भी सोमवार दोपहर 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक हड़ताल पर जा रही है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों ने ममता बनर्जी से मुलाकात करने से भी इनकार कर दिया है और मांग की है कि मुलाकात के दौरान लाइव मीडिया कवरेज हो. कुल मिलाकर डॉक्टरों और ममता बनर्जी के बीच हो रहे बवाल का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.
जूनियर डॉक्टरों ने डीएमई को एक पत्र लिखकर बताया है कि ममता बनर्जी से उनकी क्या मांगे हैं. वहीं डीएमई ने भी डॉक्टरों को जवाब देते हुए कहा है कि हर मेडिकल कॉलेज के 2 प्रतिनिधि ममता बनर्जी से मि लने के लिए आ सकते हैं. जवाब में ये भी कहा गया है कि उन्हें दोपहर 2.30 बजे तक नबन्ना पहुंचना होगा और वहां उनकी मांगे पूरी कर दी जाएंगी
Assam: Doctors at Guwahati Medical College hold protest against violence against doctors in West Bengal. pic.twitter.com/hniRAAUab2
— ANI (@ANI) June 17, 2019
बनारस में भी डॉक्टरों का कुछ ऐसा ही हाल है जहां हड़ताल की वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है
Varanasi: Doctors on strike at Sir Sunderlal Hospital in Banaras Hindu University in the wake of violence against doctors in West Bengal pic.twitter.com/TD20TZFVzp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 17, 2019
डॉक्टरों की ये हड़ताल झारखंड तक जा पहुंची है जहां रांची में राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डॉक्टर्स प्रदर्शन कर रहे हैं.
Jharkhand: Doctors at Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS), Ranchi hold protest against violence against doctors in West Bengal. pic.twitter.com/sgBIdvkqUH
— ANI (@ANI) June 17, 2019
