आंधी के कारण टूटा हाईवोल्टेज तार, पानी की तलाश में निकले तीन भालुओं की करंट लगने से मौत

रायगढ. मंगलवार की शाम तेज आंधी के कारण जगल में हाईवोल्टेज तार टूटकर गिर गया। इस तार की चपेट में आने से एक भालू की मौत हो गई है। बुधवार को वन विभाग ने भालू का पीएम किया। ये घटना से 8 किमी दूर ग्राम कटंगडीही के पास की है जहां पर करंट लगने से भालू की मौत हो गई हैै।
मिली जानकारी के अनुसार पिछले दो दिनों से क्षेत्र में लगातार शाम के समय तेज हवाएं चल रही है इस आंधी जैसी स्थिति के कारण यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐस में आंधी के कारण हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर गया था, जिसकी चपेट में भालू आ गया। बताया जा रहा है कि तार की चपेट में आने के बाद भालू की तत्काल ही मौके पर मौत हो गई है। कहा जा रहा है कि भालू की मौत लगभग दो दिन पहले हुई है लेकिन जंगल में इस घटना के घटित होने के कारण वन विभाग को इसकी खबर नहीं मिल सकी। हलंाकि इस मामले में जंगल गश्त की भी पोल खुल रही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को वनकर्मियों को सूचना मिली कि घरघोड़ा वनपरिक्षेत्र के कटंगडीह जंगल मे एक भालू की मौत हो गई है। इसके बाद मौके पर जाने पर जानकरी हुई की हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से भालू की मौत हुई है।
इसके बाद भालू के शव को उठाया गया, लेकिन देर शाम हो जाने के कारण उसका पोस्टमार्टम नही किया जा सका। ऐसे में बुधवार की दोपहर को पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया गया वही विदित हो कि घरघोडा वनपरिक्षेत्र के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आए दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है। कुछ दिन पहले ही करन्ट से हाथी की मौत हो गई थी।
source by patrica
