रायपुर। भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राज्य की कांग्रेस सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई। 12 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले भाजपा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी। भाजपा प्रदेशभर में हो रही बिजली कटौती को लेकर 22 जून को प्रदेशव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाई गई है।
भाजपा बिजली कटौती, किसानों की समस्याओं, खाद-बीज की समयबद्ध पर्याप्त आपूर्ति, गन्ना किसानों को बोनस देने के अलावा बढ़ते अपराध, प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों, आदिवासियों की प्रताड़ना, महिला-युवा वर्ग की दिक्कतों जैसे मुद्दों पर जन जागरण करने के लिए धरना-प्रदर्शन करेगी।
एकात्म परिसर में हुई प्रदेश कार्यसमिति में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने राजनीतिक प्रस्ताव रखा, जिसका केदार कश्यप ने समर्थन किया। इनमें बिजली समस्या से लेकर शराबबंदी, नक्सलवाद, बदलापुर की राजनीति पर सरकार को घेरने की बात कही गई है।
वादों को पूरा करने में फेल रही सरकार
राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि सरकार चुनावी नारों और वादों को पूरा करने में फेल रही है। वक्त है बदलाव का नारा दिया और सत्ता में आते ही वक्त है बदले का के आधार पर काम करने लगी। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कार्यकताओं से पार्टी के सदस्यता अभियान और नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जुटने का आह्वान भी किया।