वाराणसी: वाराणासी के चोलापुर थानाध्यक्ष हरिनारायण पटेल अपने नेक काम की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं. रूपचंदपुर गांव के 80 वर्षीय ग्राम चैकीदार की बीमारी से मौत हो गई. हरिनारायण पटेल को इस बात की जब सूचना मिली तो वो गांव में पहुंच गए.
गरीब परिवार के बीच बैठकर अंतिम संस्कार में लगने वाली चीजों के लिए आर्थिक मदद भी की. बाद में चौकीदार की अंतिम यात्रा में थानेदार हरि नारायण ने खुद चौकीदार को कंधा दिया. एक चौकीदार को कंधा देकर उन्होंने जो मिसाल कायम की है उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है.
चौकीदार रामदेव की तबीयत पिछले दो महीने से खराब चल रही थी. सोमवार सुबह 6 बजे अचानक तबियत ज्यादा बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई. सूचना पर थाना अध्यक्ष चोलापुर हरि नारायण पटेल तुरंत पहुंचे और गरीब परिवार की आर्थिक सहायता करते हुए अंतिम यात्रा में कंधा भी दिया.
चौकीदार के परिवार में पत्नी सहित दो बेटे हैं. जो मजदूरी करके घर का खर्च चलाते हैं.