
नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर थाने के बाहर सिख की पिटाई मामले में डीसीपी ने तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुखर्जी नगर में दिल्ली पुलिस की बर्बरता बहुत निंदनीय और अनुचित है. पूरी घटना की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों की सुरक्षा जिसके जिम्मे हो, उन्हें डकैतों में बदलने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.
दरअसल रविवार देर शाम मुखर्जी नगर थाने के बाहर सिख ग्रामीण सेवा चालक और उसके बेटे की जमकर पुलिसवालों ने जमकर पिटाई की थी. इस बीच चालक सरदार ने कृपाण निकाल ली. इसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर बीच रोड पर चालक सरदार और उसके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी. करीब आधे घंटे तक मुखर्जी नगर मेन रोड पर चालक सरदार को पुलिस पीटती रही. सरदार को कोई लाठी से मार रहा था, कोई डंडा से तो कोई लात घूसों से मारते रहा. इस घटना में सिख को काफी चोट आई है. पुलिस वाले सड़क पर ही बंदूक लहराते हुए पिटाई कर रहे थे. जिसका वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया. बाद में सिख समुदाय के लोगों ने सड़ जाम कर दिया था.
गुरुद्वारा सिख प्रबंधक कमेटी से मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौके पर पहुंचे और सिख की पिटाई और पग के अपमान के कारण पुलिसकर्मियों पर हत्या की कोशिश का मुकद्दमा दर्ज करने की मांग की. इसके बाद मामले को लेकर देर रात इलाके के डीसीपी ने तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया है.
