रायपुर। कलेक्टर डाॅ एस. भारतीदासन ने जिले में अग्नि शमन सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।इसी तारतम्य में गठित टीम को फायर आडिट की विस्तृत जानकारी देने प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त कलेक्टर दीपक अग्रवाल ,होम गार्डस के कमांडेंट संजय मिश्रा ,निगम के अपर आयुक्त अविनाश भोई सहित इससे जुड़े अधिकारी शामिल हुए।
स्थानीय रेड क्रास सभा भवन में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में अग्नि शमन सुरक्षा की बारीकियों से सभी को अवगत कराया गया।इस हेतु गठित टीमें जिले में संचालित शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक परिसरों व भवनों, औद्योगिक भवन, सामुदायिक भवन, वैवाहिक भवनों ,बहु मंजिला आवासीय इमारतों आदि में अग्नि शमन सुरक्षा उपायों की जांच कर अपनी आडिट रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगा।इस आडिट के अंतर्गत विनिदृष्ट नियमों व निर्देशों के संबंध में होम गार्ड के जिला कमांडेंट श्री संजय मिश्रा,श्री अशर्फी ने विस्तार से अवगत कराया और इस आडिट को पूरी गंभीरता से निष्पादित
किए जाने पर जोर दिया। प्रशिक्षण में जिले के अनुविभागीय दंडाधिकारी,नगर निगम के सभी जोन कमिश्नर, विद्युत, लोकनिर्माण, होम गार्ड सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।