BREAKINGराशिफल

जानिए कैसा रहेगा आपका दिन …आज इन राशि वाले जातकों पर मेहरबान है किस्मत…18 मई 2019

मेष राशि : धन लाभ एवं अनेक कार्य पूर्ण होने का समय चल रहा है. चतुर्दिक लाभ होगा .धन धन के क्षेत्र में वृद्धि का योग बन रहा है नया व्यापार का योग बन रहा है सबके लिए उत्तम समय चल रहा है .समय का सदुपयोग करे.
सावधानी-एकाग्र होकर अपने कार्य क्षेत्र में लगे सफलता मिलने का योग बन रहा है .
उपाय-लाल चंदन का तिलक लगावें. सूर्य की आराधना करें.

वृष राशि : प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता मिलेगी. लेखन कार्य से धन लाभ होगा. परिश्रम से अत्यधिक लाभ प्राप्त होने की संभावनाएं हैं. आध्यात्मिक विकास का योग बन रहा है. यात्रा तीर्थाटन इत्यादि से आपको लाभ प्राप्त होगा .
सावधानी-आपको गुस्से पर नियंत्रण रखना उचित रहेगा
उपाय-चंदमा को अर्घ्य दें. सफेद वस्त्र जरूरतमंद व्यक्ति को दे.

मिथुन राशि : शेयर एवं फाइनेंस से आपको लाभ मिलेगा. रुका हुआ धन प्राप्त होगा .प्रयासरत कार्यों में आपको सफलता प्राप्त होने का योग बन रहा है .परिवार में नए मेहमान के आगमन का योग बन रहा है .पत्नी का सुख प्राप्त होगा. चतुर्दिक लाभ से मन प्रसन्न रहेगा.
सावधानी-पॉजिटिव सोचे .नेगेटिव ना सोचे पॉजिटिव सोचना बहुत ही अच्छा रहेगा आपके लिये.
उपाय-पक्षियों को दाना खिलावें.

कर्क राशि : आज अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं बड़ी सफलता का योग बन रहा है .विद्यार्थियों के लिए एवम उनके कैरियर के लिए अच्छा समय चल रहा है. षड्यंत्रकारी विफल रहेंगे. पदोन्नति का प्रबल योग बन रहा हैं. भूमि लाभ का योग बन रहा है.
सावधानी- अपनी उर्जा का सही दिशा में लगाएं और आलस्य का परित्याग करें .
उपाय-पांच अन्न दान करे.

सिंह राशि : आपको नए व्यापार एवं व्यवसाय से लाभ मिलेगा. आपका व्यापार से लाभ होगा. विदेश में नया व्यवसाय खोलने के अवसर प्राप्त होंगे. साहित्यिक जगत के लिए साहित्यिक जगत से आय का साधन मिलेगा आपको न्यायालय से लाभ मिलेगा .
सावधानी-गुस्से पर नियंत्रण रखें सोच समझ कर कार्य करें. आपका समय अच्छा चल रहा है.
उपाय-लाल वस्त्र मन्दिर में दान करे.

कन्या राशि : आपको लेखन एवं साहित्य के क्षेत्र से लाभ मिलेगा सम्मान प्राप्त होने का योग बन रहा है जमीन जायदाद के खरीदने का उत्तम समय है आप को संतान सुख मिलने की संभावना है विद्यार्थियों के लिए उत्तम समय चल रहा है.
सावधानी -आपको अपने ऊर्जा का सही दिशा में प्रयोग करें .नेगेटिव सोच से बचे.
उपाय-हरा मूंग दान करे.

तुला राशि : मान सम्मान में वृद्धि होगा रोजगार से आपको लाभ मिलेगा आयात निर्यात का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने का योग है आपको बाय स्रोत से अचानक धन लाभ होगा जिससे आपकी माली हालत सुदृढ़ होगी.

सावधानी-आज आपको अपने आत्म सम्मान को लेकर के चिंतित होने की जरूरत नहीं है. पॉजिटिव सोचें.
उपाय-चींटियों को आटा खिलावे.

वृश्चिक राशि : राशि चारों तरफ से धन लाभ होने का योग बन रहा है परिवार में शुभ कार्य होने से मन प्रसन्न रहेगा भाई बहन का सुख प्राप्त होगा नए कार्य एवं नए उद्योग लगने का योग बन रहा है खिलाड़ियों के लिए उत्तम समय चल रहा है आप पर नियंत्रण रखें.
सावधानी- नया कार्य शुरु करने से पहले किसी बड़े की सलाह जरुर लें.
उपाय-असहाय को भोजन एवं वस्त्र दें.

धनु राशि : आज आप गुस्से पर नियंत्रण रखें संपादन एवं संपादन कार्य से आपको लाभ मिलेगा .देश विदेश की यात्रा का योग बन रहा है. स्वास्थ्य से सावधानी बरतें और अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाएं. आपका समय आपके अनुकूल चल रहा है .जितना मेहनत करेंगे उतना आपका भाग्य साथ देगा
सावधानी-स्वास्थ्य को लेकर के सावधानी बरतें
उपाय-असहाय की मदद करे..

मकर राशि : गुस्से में शीघ्र निर्णय लेने से बचें आपको नुकसान हो सकता है नए व्यापार करने के अवसर मिलेंगे शुभ कार्य का योग बन रहा है जमीन एवं वाहन खरीदने का योग बन रहा है रोग एवं शत्रु परास्त होंगे और आपको नए तरह के कार्य से लाभ मिलेगा
सावधानी- अत्यधिक व्यय करने से बचें उपाय अन्न दान करे.

कुंभ राशि : परिवार में शुभ कार्य होने का योग बन रहा है भाई बहन के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे भाई बहन को सुख समृद्धि में वृद्धि का योग बन रहा है नए व्यापार के अवसर मिलेंगे विद्यार्थियों खिलाड़ियों के लिए सर्वोत्तम समय चल रहा है विद्यार्थियों के कैरियर के लिए बहुत अच्छा और खिलाड़ियों को खेल जगत से लाभ मिलेगा और वह मैच जीतने की संभावना उनकी प्रबल है.
सावधानी-जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचें और हेल्थ पर विशेष ध्यान रखें.
उपाय-आप असहायों को पुस्तक एवं वस्त्र गिफ्ट करें.

मीन राशि : आप भावनाओं पर नियंत्रण रखें. भावेश ना कोई काम ना करें. नुकसान हो सकता है. विद्या व वाणी से धन लाभ होने का योग बन रहा है .समय का सदुपयोग करें .समय आपके अनुकूल है भाग्य आपका साथ दे रहा है जितना आप मेहनत करेंगे उतनी लाभ मिलेगा. प्रचुर मात्रा में धन लाभ मिलने की संभावना बन रही है
सावधानी-आपका स्वर्णिम चल रहा है. समय का सदुपयोग करें .आलस्य में अपना समय नष्ट ना करें .
उपाय-आप आम एवं सेव मंदिर में दान करे.

mitan bhoomi

समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button