
रायपुर शहर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में शहनाई गार्डन मैरिज पैलेस के पास शनिवार की सुबह कुछ लोगों ने एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनी। सुबह के वक्त सैर पर लिए निकले लोगों ने जब बच्ची की आवाज सुनी तो पुलिस को खबर दी। डायल 112 की टीम ने बच्ची को अस्पताल में दाखिल कराया। पुरानी बस्ती सीएसपी कृष्ण कुमार पटेल भी मौके पर पहुंचे और बच्ची को अस्पताल ले कर गए। उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत अब खतरे से बाहर है। बच्ची के मां-बाप का पता लगाया जा रहा है। लोगों ने देखा कि बाउंड्री वॉल के किनारे झाड़ियों के पास झोले में एक दिन की नवजात बच्ची पड़ी है। बच्ची के शरीर पर चींटियां लग गई थीं और वह दर्द से तड़प रही थी। किसी निर्दयी ने इस बच्ची को प्रसव के बाद यहां छोड़ दिया था। आसपास के लोगों से भी इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
