रायपुर। वैसे तो शक का कोई इलाज़ नहीं है और इसी शक के चलते महिलाओं पर कई वारदातें और घटना हो चुकी हैं.ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर सामने आया है जहाँ पति ने पत्नी पर शक हुआ कि वह पत्नी को पहले कुर्सी में बांध दिया. और इसके बाद मानवता की सारी हदें पार कर महिला के नाक को ही काट डाला. जब महिला लहुलूहान हुई तो उसे डाक्टर के पास ले जाने वाला भी पति था. उन्होंने एक्सीडेंट होने का बहाना बनाकर इलाज भी करवाया। पीड़त महिला सिटी कोतवाली पहुंच अपने साथ हुए इस घटना को पुलिस के साथ शेयर किया, इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है.
रायपुर महुआपारा महिला के साथ 2009 से लिव-इन-रिलेशन में पति-पत्नी के रूप में दोनों रह रहे थे. महिला के दो बच्चे भी हैं. लेकिन पति शंकालु था वह बात-बात पर शक करना उनकी आदत में शामिल हो गया था. महिला को घर दिखाने के बहाने अकेले में ले जाकर उसकी नाक काट दी.