नई दिल्ली : जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह की टुकड़ियों ने आज अनंतनाग जिले के वाघमा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर किया।
पुलिस सूत्रों ने कहा, “छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अब रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।” बता दें कि सेना के एक मेजर जिनकी पहचान मेरठ कैंट (उत्तर प्रदेश) से संबंधित केतन शर्मा के रूप में हुई, वह कल अनंतनाग जिले के बिदूरा गांव में शहीद हो गए और एक अंतकवादी भी मारा गया था। बिदूरा मुठभेड़ में एक मेजर सहित तीन सैनिक घायल भी हो गए।