रिपोर्टर : हसीब अख्तर
रायपुर। फुटकर व्यापारियों की समस्याओं को देखते हुए ऑनलाइन शॉपिंग में अग्रणी कंपनी शॉपेक्स रिटेलरों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग में नई क्रांति लेकर आई है। राजधानी रायपुर में सोमवार शाम कंपनी ने इसे लेकर होटल हाइवे में एक कार्यक्रम आयोजित किया और शॉपेक्स के बारे में फुटकर व्यापारियों को जानकारी दी गई… कंपनी का कहना है कि उनके पास केवल रिटेलर ही खरीदारी कर सकते हैं और इसमें उनका फायदा ही हो रहा है। कंपनी द्वारा दी जा रही स्कीम दुकानदारों को लुभा रही है। स्कीम में उन्हें आकर्षक गिफ्ट भी बांटे जा रहे हैं। शॉपेक्स से जुड़कर विपिन मोबाइल ने होंडा एक्टिवा जीता। काफी कम समय में शॉपेक्स ने रिटेलरों के बीच अपना नया मुकाम बना लिया है।उक्त कार्यक्रम में कंपनी ने अपने उत्पादों के साथ ही रिटेलरों के फायदेमंद स्कीमों के बारे में भी बताया। इस अवसर पर कंपनी के रीजनल मैनेजर रंजीत कुमार तथा जोनल मैनेजर धीरेन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित थे।