नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. अनंतनाग में हुए मुठभेड़ में आज सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है. इन दो मारे गए आतंकवादियों में एक आतंकवादी की पहचान 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए सीआरपीएफ काफिले पर हमले का मास्टर माइंड सज्जाद बट के रुप में हुई है. पुलवामा हमले के बाद से ही सज्जाद सुरक्षाबलों के निशाने पर था. सज्जाद भट्ट की कार का इस्तेमाल 14 फरवरी को हुए पुलवामा सीआरपीएफ काफिले पर हमले में किया गया था.
Jammu & Kahsmir: One security personnel has lost his life, two terrorists neutralised, in encounter in Anantnag today; weapons and warlike stores recovered. pic.twitter.com/D9HQmojNqX
— ANI (@ANI) June 18, 2019
बता दें कि पुलवामा में इसी साल 14 फरवरी को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले को निशाना बनाया था. सज्जाद ने ही कार में IED भरकर CRPF के काफिले के एक ट्रक में ले जाकर टकरा दिया था. इस कायराना हमले में सीआरपीएफ के 40 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे. बताया जा रहा है कि इस हमले को पूरी तरह से प्लैन कर के अंजाम दिया गया था और इस हमले को खुद सज्जाद ने प्लान किया था.
Jammu and Kashmir के अनंतनाग (Anantnag) में पिछले 24 घंटों के भीतर 3 आतंकवादी हमले हुए. भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Security Forces) की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई. अनंतनाग के बिजबिहारा (Bijbehara) इलाके में हुए इस हमले में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है और उनके पास से मिले गोला-बारुद को अपने कब्जे में ले लिया. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया है.
Jammu & Kahsmir: One security personnel has lost his life, two terrorists neutralised, in encounter in Anantnag today; weapons and warlike stores recovered. pic.twitter.com/D9HQmojNqX
— ANI (@ANI) June 18, 2019
इसके पहले सुबह इलाके में सर्च अभियान (Search Operation) चलाया गया था जिसके चलते छिपे आतंकवादियों ने सर्च अभियान में शामिल सुरक्षा बलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस हमले में
सूत्रों के मुताबिक अभी तक इस एनकाउंटर में दो आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है.
Jammu and Kashmir: Exchange of fire underway between security forces & terrorists in Anantnag. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/OjcRvbMNR5
— ANI (@ANI) June 18, 2019
जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को भी आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के मेजर केतन शर्मा शहीद हो गए थे. गोली लगने के बाद केतन शर्मा को उन्हें 92 बेस अस्पताल ले जाया गया लेकिन मेजर को बचाया नहीं जा सका.
इस हमले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था. मुठभेड़ में एक मेजर समेत तीन सैनिक घायल हुए थे. इससे पहले पुलिस सूत्रों ने कहा था कि अनंतनाग के बिदूरा गांव में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और उनके शव को बरामद कर लिया गया. इस हमले में एक आतंकवादी का शव भी बरामद किया गया था.