नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में बारिश के बाद एक चार मंजिला बिल्डिंग ढह गई है. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि इमारत पुरानी थी और उसमें कोई व्यक्ति नहीं रह रहा था. दिल्ली नगर निगम और पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल कर रही है.
यह घटना दिल्ली के सदर बाजार की है. आज तड़के दिल्ली में बारिश हुई, जिससे एक पुराना मकान भरभराकर गिर गई है, जिससे आसपास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई है. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंच निगम के अधिकारियों ने मलबा हटना शुरू कर दिया. इस हादसे में किसी के जानमाल को कोई हानि नहीं हुई है.
पिछले साल जुलाई में ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी में छह मंजिला इमारत गिरने से कई जानें चली गई थी. इस पर विशेष कार्याधिकारी अधिकारी के पद पर तैनात विभा चहल पर प्रशासन की गाज गिरी थी. उन्हें ओएसडी के पद से हटा कर विशेष सचिव कृषि उत्पादन शाखा बनाया गया है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक परियोजना अख्तर अब्बास जैदी और प्रबंधक परियोजना वी पी सिंह को भी निलंबित कर दिया गया है.