नई दिल्ली: बीजेपी ने मालेगांव ब्लास्ट केस की आरोपी और जमानत पर रिहा साध्वी प्रज्ञा के पोस्टर दिल्ली में कई जगह लगाए हैं. पोस्टर्स पर साध्वी प्रज्ञा की वो तस्वीर लगाई गई है जिसमें वो अपना इलाज कराने जा रही हैं. इसके साथ ही उस पर लिखा गया है- अब होगा न्याय.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को बीजेपी ने भोपाल से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर कहती रहीं हैं कि जेल में उनके साथ बहुत अत्याचार किया गया था. वो मालेगांव ब्लास्ट केस में अभी भी आरोपी हैं. बीमारी के आधार पर जमानत पर बाहर हैं.
आपको बता दें, दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ये पोस्टर्स दिल्ली में कई जगह लगवाए हैं. बग्गा ने एक पोस्टर अपने ट्विटर पर भी शेयर किया. उन्होंने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अब होगा न्याय’
अब होगा न्याय pic.twitter.com/yhPrQu0kWu
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) April 18, 2019
‘अब होगा न्याय’ कांग्रेस का नारा है, जोकि 72000 सालाना देश के गरीबों को देने का वादा करने के साथ कांग्रेस ने दिया है. बीजेपी प्रवक्ता ने उसी नारे के साथ पोस्टर में ये दिखाने की कोशिश की है कि अब तक प्रज्ञा ठाकुर के साथ अन्याय किया गया. अब न्याय किया जाएगा.
source by etv bh.