![](https://mitanbhoomi.com/wp-content/uploads/2019/05/6-Copy-13.jpg)
सुरजपुर। ज़िला मुख्यालय में शासकिय जमीन के फर्जी दस्तावेज बना कर प्लांटिंग कर करोड़ों में बेच देने का मामला प्रकाश में आया था। गौरतलब है जिला के रसूकदार लोगों द्वारा कब्रिस्तान मोहल्ला में बड़े झाड़ युक्त जंगल भूमि को फर्जी दस्तावेज़ बनाकर बेंच दिया गया था, जो 5 एकड़ का है, जिसका खसरा नम्बर 1322, 1323 है।
इस भूमि का फर्जी दस्तावेज बना कर कुल 20 टुकड़ों में बेच दिया गया है। फर्जी दस्तावेज बनाये जाने को लेकर शिवसेना के संभाग प्रमुख ज्ञानेंद्र शास्त्री ने तात्कालीन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते निष्पक्ष जांच करने की मांग 14/06/2017 को ही किया था।
2 वर्ष बीत जाने के बाद भी जिला प्राशासन के द्वारा कोई ठोस कार्यवाही करते हुए नही दिखाई रहा है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि जांच की कापी सुरजपुर राजस्व अनुभागीय अधिकारी के द्वारा कागजी कार्यवाही करके जिला कलेक्टर को प्रेषित कर दिया गया हैं।
शिवसेना के युवानेता अरुण पाण्डेय् ने मिडिया से रुबरू होते कहा कि देश की शासन व्यवस्था पुरे तरह से बिचौलियों व रसूखदारों के हवाले है। उन्होने इस बिषय पर नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को इस विषय पर सीधे संग्यान लेने का आग्रह किया है। अब देखना ये है कि सालों से लंबित मामले के कलेक्टर के द्वारा क्या फैसला दिया जाता हैं। इस जमीन मामले को लेकर जिला के कई लोगों द्वारा जिला प्रशासन न्याय की उम्मीद लगी हुई हैं।
![](https://mitanbhoomi.com/wp-content/uploads/2022/05/Untitled-1.jpg)