नई दिल्ली: पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा पर विवाद हो गया है. तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) ने पीएम मोदी की यात्रा को आचार संहिता का उल्लंघन बताया है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है. वहीं पीएम मोदी (Narendra Modi) आज बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर हैं. चुनाव आयोग को रविवार को लिखे पत्र में तृणमूल कांग्रेस ने कहा, ‘आखिरी चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार 17 मई 2019 को शाम 6 बजे खत्म हो गया था लेकिन पीएम मोदी की केदारनाथ यात्रा को बीते 2 दिनों से लोकल और राष्ट्रीय मीडिया द्वारा टेलीविजन पर प्रसारित किया जा रहा है. यह आदर्श आचार संहिता का बड़ा उल्लंघन है.’ तृणमूल सांसद डेरेक ओब्रायन के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया, ‘उन्होंने (पीएम मोदी) घोषणा करते हुए कहा, ‘केदारनाथ मंदिर के लिए मास्टर प्लान तैयार है और उन्होंने केदारनाथ में मीडिया और वहां के लोगों को संबोधित किया. यह पूरी तरह से गलत और अनैतिक है.’
उत्तराखंड बीजेपी द्वारा शनिवार को ट्वीट की गई फोटो में पीएम मोदी एक गुफा में ध्यान करते हुए दिखाई दिए थे. इस दौरान उन्होंने भगवा कपड़े पहने हुए थे. चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को हिमालय जाने की अनुमति दी थी और कहा था कि अभी आचार संहिता लागू है. तृणमूल ने पत्र में लिखा, ‘वोटरों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने के लिए पीएम की हर मिनट की जानकारी को पब्लिक किया गया. मोदी-मोदी के नारे भी सुनाई दिए. ऐसा वोटों को प्रभावित करने के लिए किया गया. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि चुनाव आयोग ने इस मुद्दे पर अपनी आंख और कानों को बंद कर रखा है.’