कोरबा: आज सुबह लगभग 6 बजे मानिकपुर रेलवे साइडिंग पर कोरबा से मड़वा जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ट्रेक पर कोयला बिखर गया है इससे एसईसीएल मानिकपुर का रेलवे साइडिंग घंटों बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार एसईसीएल मानिकपुर नंबर दो पर सीएसईबी के मालगाड़ी पर कोयला लोड कर रवाना की गई थी। इस दौरान साइडिंग से कुछ दूर ही मालगाड़ी के दो डिब्बे का लॉक खुल गया जिससे कोयला रेलवे ट्रेक पर बिखर गया। घटना की सूचना मिलते ही एसईसीएल और रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मालगाड़ी रेलवे ट्रेक पर चढ़ाने रेलवे सुरक्षा यान को बुलाया गया। जहां रेस्क्यू अभियान चला मरम्मत कार्य शुरू किया गया। घंटो मशक्कत के बाद रेलवे टे्रक से कोयला हटाया गया। इस घटना में कितने का नुकसान हुआ है रेलवे और एसईसीएल के अधिकारियों ने आंकलन के बाद स्पष्ट होने की बात कही है।