
रायपुर : तपती गर्मी में जहाँ लोग बगेर ऐसी कूलर के नहीं रह पा रहे है…वहीँ ऐसे में बिजली कटौती से वार्ड के लोग परेशान हो रहे है…राजधानी के शक्ति नगर के बजरंग मंदिर के पास के वार्ड वाशियों से शिकायत आ रही है की उन्हें हर दिन बिजली कटौती से परेशानी हो रही है…वार्ड वाशियों की शिकायत है कि कभी पूरी रात बिजली बंद रहेती है तो कभी सुबह से ही बिजली बंद कर देते है… बिजली ऑफिस कॉल करने पर भी तुरंत कायवाही नहीं होती… ऐसे में वार्ड के लोग परेशान है….
