रायपुर। डीकेएस अस्पताल फर्जीवाड़ा मामला में पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन एजीएम सुनील अग्रवाल कोर्ट में पेश होने पहुंचे हैं। वे अपने वकील के साथ कोर्ट में पहुंचे हैं। साथ ही बैंक के कुछ अधिकारी भी मौजूद हैं।
सुनील अग्रवाल ने कोर्ट में पेश होने से पहले बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि डीकेएस अस्पताल मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकारी वकील ने मेरे नाम का उपयोग किया था। कोर्ट में वकील ने कहा था सुनील अग्रवाल का भी बयान लिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश में इसका जिक्र है, जबकि मुझसे कभी बयान लिया ही नहीं गया है। कोर्ट को गुमराह किया गया है। यह मेरे खिलाफ बड़ी साजिश लग रही है।
सुनील अग्रवाल ने यह भी कहा कि मैं जब हाईकोर्ट के फैसले पर, जिसमे पुनीत गुप्ता को जमानत मिली उसकी कॉपी देख रहा था तब मुझे इस बात का पता चला। हाईकोर्ट की आदेश कॉपी जिसमे सुनील अग्रवाल का नाम है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि सुमित कपूर की कोर्ट में सुबह 11.30 बजे सुनील अग्रवाल की सुनवाई होगी।
source by cga