अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में रविवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे में 15 वर्षीया किशोरी, एक महिला सहित 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों की हालत गंभीर है, उन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है। हादसा अंबिकापुर- वाराणसी मार्ग पर घाट पेंडारी में ट्रक और बोलेरो की टक्कर से हुआ। बोलेरो सवार सभी लोग सूरजपुर स्थित देवी धाम कुदरगढ़ में माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, बलरापुर जिले में विजयनगर थाना क्षेत्र के भाले गांव से दो परिवारों के 11 लोग एक बोलेरो में सवार होकर रविवार रात सूरजपुर के प्रसिद्ध देवी धाम कुदरगढ़ में माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। देर रात करीब एक बजे अंबिकापुर-वाराणसी मार्ग के घाट पेंडारी के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान प्रतापपुर में दम तोड़ दिया।
पुलिस कर रही जांच
हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। इसमें दबने से चालक शंहशाह की भी मौत हो गई। उसका शव अभी तक निकाला नहीं जा सका है। चंदौरा थाना पुलिस ट्रक चालक का शव निकलवाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में बोलेरो सवार 15 वर्षीय रश्मी, ध्यानचंद, अनदुलवा, रितु और बोलेरो चालक पन्नालाल शामिल हैं। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कौन किस परिवार से है और उनका आपस में क्या संबंध था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।