नई दिल्ली. Exit Poll के नतीजों से बाजार कितना खुश है ये तो बाजार ने अपने कारोबार की शुरूआत के महज 60 सैंकेंड के भीरत ही बता दिया था. लेकिन बाजार में सुबह दिखी रौनक सिर्फ कुछ ही देर के लिए नहीं थी. एक बार फिर से भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनने की उम्मीदों से बाजार की रौनक लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है.
1400 का आंकड़ा किया पार-
बीते सप्ताह में बाजार में जो गिरावट आई थी. आज मार्केट ने उसे कुछ ही घंटों में कवर कर लिया.आज सेंसेक्स ने अपनी शुरूआत 900 अंकों से भी ज्यादा तेजी के साथ की फिर कुछ ही देर में 1000 का अंकड़ा भी बार कर लिया. इसके बाद देखते ही देखते सेंसेक्स ने 1400 का आंकड़ा भी पार कर लिया.
39,000 का आंकड़ा किया पार-
बीते सप्ताह तक जो सेंसेक्स अपना कारोबार 37,000 के स्तर पर कर रहा था. उसने कुछ ही घंटों में 39,000 के आंकड़े को भी पार कर लिया.Exit Poll के बाद सेंसेक्स में बहार बरकरार है.
सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी में भी आज तेजी देखने को मिली है.आज निफ्टी ने 11,800 का आंकड़ा पार कर दिया है.
निवेशकों को हुआ बड़ा फायदा-
एग्जिट पोल के नतीजे मोदी सरकार के पक्ष में आने से आज बाजार में रौनक देखने को मिली है. आज बाजार के खुलते ही निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ.शेयर बाजार के खुलते ही महज 60 सैकेंडों में निवेशकों की पूंजी 3.18 लाख करोड़ रुपए तक बढ़ गई.
हरे निशान पर बंद हुआ बाजार-
बीएसई (bse) के 31 कंपनियों के शेयरों (share) पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (sensex) 1421.90 (3.75%) अंकों की तेजी के साथ 39,352.67 अंकों के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (nse) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी (nifty) 425.50(3.75%) अंक की तेजी के साथ 11,832.65 के स्तर पर बंद हुआ है.
इन शेयरों में दिखी तेजी-
Indiabulls Housing, IndusInd Bank, Adani Ports, SBI और Tata Motorsआज के कारोबार में बढ़त दिखाने वाले शेयर रहे हैं. जबकि Dr Reddy’s Labs, Zee Entertainment, Bajaj Auto, Tech Mahindra और Infosys के शेयर आज के कारोबार में बढ़त नहीं दिखा पाए हैं.
हरे निशान पर सभी सेक्टरों ने किया कारोबार-
आज के कारोबार में लगभग सभी सेक्टर में तेजी देखनो को मिली है. PSU bank,auto, FMCG, infra,pharma,energy, IT और metal सेक्टर में तेजी रही है.जबकि BSE Midcap index और Smallcap में 3 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है.
रुपए में दिखी तेजी-
अब बात अगर रुपए की जाए तो Exit Poll के नतीजों ने रुपए पर भी असर किया है. मोदी के पक्ष में आए नतीजों ने रुपए को डॉलर के मुकाबले 70.22 से 69.51 के स्तर पर पहुंचा दिया है. आज के कारोबार में रुपए ने अच्छी तेजी दिखाई है.