BREAKINGअन्तर्राष्ट्रीय
कनाडा / शादी का जश्न मना रहे 100 लोगों पर छज्जा गिरा
मोगा. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया राज्य के वेंकूवर शहर में शादी का जश्न मना रहे लोगों पर उस समय कहर टूट पड़ा जब घर का छज्जा टूट कर गिरने से लोग बड़ी संख्या में घायल हो गए। यह घटना भारतीय समय के अनुसार शनिवार शाम 6.30 बजे और कनाडा के समयानुसार शनिवार सुबह 9 बजे की है।
घटना स्थल पर कनाडा पुलिस व सेहत विभाग की मदद से 19 एंबुलेंस व 1 हवाई एंबुलेंस भेजी गई है। माना जा रहा है कि शादी के जश्न में करीब 100 लोग शामिल थे, इनमें ज्यादातर पंजाबियों के होने की बात कही जा रही है, क्योंकि शादी पंजाबी परिवार में थी। अभी तक मीडिया के सामने कोई ठोस जानकारी नहीं आई है। घायलों को निकालने व अस्पताल पहुंचाने का काम जारी है।
source by DB