दुर्ग। धमधा रोड समोदा स्थित संत हरदास राइस मिल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ राइस मिल का ड्रायर गिरने से तीन लोग उसके नीचे दब गए है. दुर्घटना की जानकारी लगते ही जिला प्रशासन सहित पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे गई और बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह 11ः00 बजे के आस-पास मिल की रिपेयरिंग हो रही थी. उस दौरान यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि कल दुर्ग में आंधी-तूफान की वजह से स्ट्रक्चर कमजोर हो गया होगा. माना जा रहा है कि इसी वजह से हादसा हुआ है. जो जानकारी निकल कर सामने आ रही है उसके अनुसार ड्रायर के गिरने से उसके नीचे राइस मिल के मालिक का बेटा रवि केशवानी और दो मजदूर उसके नीचे दबे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जो स्ट्रक्चर गिरा है वो काफी भारी है और एक दूसरे से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही है. फिलहाल स्ट्रक्चर को हटाने की कोशिश जारी है. तकरीबन डेढ़ घंटे बाद भी अब तक सफलता नहीं मिल पाई है.