रायपुर — भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री , प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि जिस तरीके से अभी तक दो चरण के चुनाव छत्तीसगढ़ में हो चुके है , इसमे भाजपा की बढ़त बनने की संभावना है । जिस तरीके से बस्तर में हमारे विधायक भीमा मंडावी की शहादत हुई है वह खाली नही जाएगी, बस्तर में हमारी जीत निश्चित है । इस लोकतंत्र में मीडिया की सहभागी के लिए कहा कि आप सभी मीडिया के बिना हम अधूरे है ।
साध्वी प्रज्ञा के मामले में भूपेश द्वारा किये गए टिपण्णी पर कहा कि कांग्रेस की सरकार केवल भ्रम फैलाने का काम करती है , किसी भी मामले को गंभीरता से नही लेती ।
वंही इस चुनाव को लेकर कहा कि विधानसभा का चुनाव और लोकसभा के चुनाव में बहुत अंतर होता है , अभी हमारी पार्टी जनता का रुझान देखकर आस्वस्त है कि फिर एक बाए मोदी जी प्रधानमंत्री बनेगे । हमने अपने घोषणा पत्र में जिक्र किया है की हमारी पार्टी लोकसभा में जीतकर आती है तो धारा 370 और 35 A खत्म करेंगे ।