रायपुर। देश में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार का आज आखरी दिन है। शाम 5 बजे के बाद चुनाव प्रचार थम जाएगा। पंडरी क्षेत्र गुरुगोविंद सिंह वार्ड 34 के साथियों के साथ पार्षद मिलिन्द गौतम के नेतृत्व में वार्ड अध्यक्ष सायरा एवं शहनाज बेगम द्वारा लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे का ऐतिहासिक स्वागत किया गया.
आपको बता दें कि आज राजधानी में कांग्रेस का मेगा रोड शो हुआ। इस रोड शो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित रायपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रमोद दुबे सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल हुए हैं।
बता दें कि रोड शो की शुरूआत मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने टाटीबंध स्थित गुरुद्वारा में मत्था टेक कर किया। इसके बाद रोड शो मोहबाबजार से कोटा, शंकर नगर चौक टर्निग पॉइंट,तेलघानी नाका होते घड़ी चौक पहुंचा और रोड़ शो का समापन हो गया। इस दौरान जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।