रायपुर : पशुधन विकास विभाग व यातायात विभाग को सम्मिलित रुप से कार्ययोजना बनाते हुये राज् के प्रत्येक जिलों में समाज सेवा कार्य से जुड़े आमजनों की सहायता से लाईट रिफ्लेक्टर का इस्तेमाल करके सड़क दुर्घटना में हो रहे मवेशियों के मौत को रोकने का प्रयास करना चाहिये।
शिवसेना के युवानेता अरुण पाण्डेय् ने एक पत्र विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन से यह अनुरोध किया है.
गौरतलब होकि रात्री कालीन सड़कों पर मवेशियों का जमाव होता है, जिसकारण अंधेरे में सड़क दुर्घटना की सभावनाएं बढ़ जाती हैं, अत: राज्य के प्रत्येक जिलों में पशुधन विकास विभाग व यातायात विभाग द्वारा सम्मिलित कार्ययोजना बनाकर अगर मवेशियों के सिंगो व गले में गुणवत्ता पू्ण रेडियम लगवाया जावे तो सड़क दुर्घटना में कमी आवेगी.
शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय् ने इस कार्य हेतु समाज के युवाओं को भी स्वयं से होकर सामने आने का अनुग्रह प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से किया है।