रायपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बघडोल में एक सीआरपीएफ जवान ने दो महिलाओं से एक साथ शादी की है। एक साथ हुई शादी में एक थी उनकी गर्लफ्रेंड और दूसरी महिला थीं उनकी पहले से मौजूद पत्नी। अनिन पैकरा नाम के जवान की शादी पूरे रिवाज के साथ गर्लफ्रेंड और पत्नी से कराई गई। इस शादी से आसपास के कई लोग हैरान रह गए।
बताया जाता है कि वह पिछले चार सालों से शादीशुदा रहे हैं. इसी बीच उन्हें एक आंगनवाड़ी वर्कर से प्यार हो गया।मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, बाघडोल के सरपंच ललित नागेश ने कहा- मैंने पहले कभी ऐसी शादी नहीं देखी जिसमें पुरुष दो महिलाओं से एक साथ सात फेरे लेता है.
असल में उसने दूसरी पत्नी पर अपनी इच्छा पूरी करने के लिए दबाव डाला. जवान ने इसके पीछे वजह दी कि पहली शादी से उसे कोई बच्चा नहीं हुआ।हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी मानना है कि जवान ने आंगनवाड़ी वर्कर से प्यार की खातिर दूसरी शादी की है।