रायपुर 21 मई 2019। रायपुर के कॉफी हाउस में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में हालांकि कोई हताहत तो नहीं हुआ है, लेकिन कॉफी हाउस में जबरदस्त नुकसान हुआ है। नुकसान की वजह से आज पूरे दिन काफी हाउस बंद रहेगा।
चश्मदीदों के मुताबिक प्रेशर के साथ विस्फोट हुआ है। काफी हाउस में जोरदार धमाका उस वक्त हुआ, उस वक्त गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू अपनी पत्नी के साथ मार्निंग वाक भी कर रहे थे। काफी हाउस से ही सटा हुआ है गृहमंत्री का बंगला है। धमाके बाद गृहमंत्री के बंगले में तैनात जवानों और पुलिस अफसर भी हरकत में आ गये।
हादसा सुबह करीब 5 बजे के आसपास हुआ, हालांकि बताया जा रहा है कि ब्लास्ट की वजह सिलेंडर नहीं, बल्कि शार्ट सर्किट है। वहीं घटना के तुरंत बाद मौके पर 112 की टीम पहुंची और तहकीकात शुरू की।
धमाके के बाद बंगले में भी कांच के टुकड़े बिखर गये। इधर काफी हाउस को भी बड़ा नुकसान हुआ है। काफी हाउस की खिड़की दरवाजों के कांच बिखर गये हैं।