
रायपुर- कथित सेक्स सीडी कांड मामले में मुख्य शिकायतकर्ता रहे बीजेपी नेता प्रकाश बजाज पर धोखाधड़ी और छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. उन्होंने आज प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाया. हालांकि इधर कौशिक ने तमाम आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा है कि मैं आरोप लगाने वाली महिला को जानता ही नहीं. पीड़िता ने कहा कि साल 2017 में वह बिलासपुर में रहने वाली अपनी बहन के घर होली मनाने गई हुई थी. उस वक्त धरमलाल कौशिक ने उनकी बहन को होली मिलन का न्यौता दिया था. बड़ी बहन के कहने पर वह भी होली मिलन कार्यक्रम में साथ गई थी. इस दौरान ही वह छेड़छाड़ की शिकार हुई. .वही इन आरोपों को धरमलाल कौशिक ने बेबुनियाद बताया हैं।
