BREAKINGअन्तर्राष्ट्रीय
श्रीलंका/ कोलंबो में बस अड्डे से मिले 87 बम डेटोनेटर
कोलंबो : कोलंबो में सोमवार को एक बस अड्डे से 87 बम डेटोनेटर मिले। एक दिन पहले ही श्रीलंका में भीषण धमाके में 290 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
पेट्टा इलाके में सेंट्रल कोलंबो बस अड्डे में डेटोनेटर मिले। पुलिस के एक बयान में बताया गया कि शुरुआत में 12 डेटोनेटर मिले। बाद में छानबीन पर और 75 डेटोनेटर का पता चला।
गौरतलब है कि रविवार को ईस्टर पर चर्च और लक्जरी होटल के सामने अलग-अलग जगह 8 बम विस्फोट हुए जिसमें 290 लोगों की मौत हो गई। श्रीलंका में सबसे भीषण विस्फोट में कोलंबो में सेंट एंथनी चर्च, नेगोंबो में सेंट सेबेस्टियन चर्च और बट्टीकालोआ में जिओन चर्च को निशाना बनाया गया। कोलंबो में 3 फाइव स्टार होटल- शांग-री ला, कीनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी में भी विस्फोट हुआ।
source by nbt