बलरामपुर. जिले के वाड्राफनगर में मतदान करवाने जा रहे पोलिंग पार्टी की वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गई है. तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई है. जिससे एक मतदान कर्मी की मौत हो गई है. जबकि चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर से वाड्रफनगर आते समय वाहन क्रमांक सीजी 15 डीसी 5544 स्याही मोड़ के पास सड़क हादसा हुआ है. कार पेड़ से इतनी जबरजस्त टकराई है कि लोग अंदर ही फंस गए. उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि सभी वाड्राफनगर मतदान केंद्र कोटि के लिए जा रहे थे.