देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैंगवार का मामला सामने आया है. द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नजदीक दो दिन पहले गैंगवार और पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों की मौत हो गई थी. वहीं, नजफगढ़ इलाके में टिक-टॉक पर 5 लाख की फैन फॉलोइंग वाले जिम ट्रेनर पर मंगलवार शाम तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गंभीर रूप से घायल 27 वर्षीय मोहित मोर की मौके पर ही मौत हो गई.
मोहित मोर के टिक-टॉक पर 5 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मोहित के इंस्ट्राग्राम पर भी 3 हजार फॉलोवर्स हैं.
Delhi: Gym trainer Mohit Mor shot dead by motorcycle borne assailants in Najafgarh
— ANI (@ANI) May 21, 2019
जानकारी के मुताबिक, मोहित को मंगलवार शाम 5 बजे के आस-पास गोली मारी गई. नजफगढ़ की मार्केट में एक फोटोस्टेट की दुकान पर गया था. जहां बाइक से आए तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. 7 गोली लगने से मोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिम ट्रेनर की हत्या की वजह रंजिश हो सकती है. मामले की जांच कर रही पुलिस टीम मोहित के परिजनों से पूछताछ कर रही है. मोहित के कॉल रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है.
बताते चलें कि दिल्ली में रविवार शाम द्वारका मोड़ मेट्रो स्टेशन के नजदीक गैंगवार में दो बदमाशों की मौत हो गई है. बदमाशों के दो गैंग आमने-सामने आ गए. सरेआम गोलियां चलीं. मृतकों में से एक दुश्मन गैंग की गोली से मारा गया तो दूसरा पुलिस की गोली का शिकार बना.
इसी दौरान वहां पहुंची पीसीआर वैन के कर्मियों ने बदमाशों को ललकारा तो एक गैंग ने पुलिस पर भी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश की मौत हो गई. मारे गए बदमाश का नाम प्रवीण गहलोत था. वह नवादा इलाके का रहने वाला था. मंजीत महल गैंग से ताल्लुक रखने वाले प्रवीण गहलोत को दूसरे बदमाश विकास दलाल ने मार गिराया.