रायपुर। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। रायपुर में फिर पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया है। बुधवार को आंधी-तूफान चलने की भी संभावना जताई जा रही हैं। पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं की वजह से यहां भीषण गर्मी का असर देखा जा रहा है। हालाकि स्थानीय प्रभाव के कारण बन रहे कम दबाव के चलते बदली व छुटपुट बारिश भी हो सकती है।
इस बार नवतपा 25 मई से शुरू हो रहे हैं, जिसमें में तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. इस अवधि में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। इससे लू का असर देखा जाएगा। नवातपा में लू लगने की संभावना ज्यादा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में तापमान बढ़ने एवं प्रदेश के सभी संभागों में अंधड़ चलने की संभावना जताई है।