मुंबई। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। 12वें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड का आयोजन 30 मई से इंग्लैंड और वेल्स में होना है और इस बार भारत को मेजबान इंग्लैंड के साथ खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में देखा जा रहा है।
इंग्लैंड पिछले काफी समय से आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहले और टीम इंडिया दूसरे क्रम पर है। सभी भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त थे और इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने अनोखा निर्णय लेते हुए अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से दूर रहकर आराम करने और मस्त रहने के निर्देश दिए थे। भारतीय खिलाड़ी मंगलवार को मुंबई में एकत्रित हुए और बुधवार तड़के टीम इंडिया अपने तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब के लिए इंग्लैंड रवाना हो गई।
भारतीय टीम ने पहली बार वनडे विश्व कप 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में जीता था। भारत ने इसके 28 साल बाद महेंद्रसिंह धोनी के नेतृत्व में 2011 में अपनी धरती पर दूसरी बार खिताब जीता था। इस बार वह तीसरी बार इस खिताब को हासिल करना चाहता है।
भारत का पहला अभ्यास मैच न्यूजीलैंड से
टीम इंडिया बुधवार को ही इंग्लैंड पहुंच जाएगी। उसे वर्ल्ड कप का अपना पहला अभ्यास मैच 25 मई को ओवल में न्यूजीलैंड से खेलना है। इसके बाद टीम कार्डिक पहुंचेगी जहां 28 मई को उसका दूसरा अभ्यास मैच बांग्लादेश से होगा। भारत को वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करनी है।
सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप : कोहली
टीम इंडिया की मंगलवार को मीडिया से चर्चा हुई, जिसमें कप्तान विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप को सबसे चुनौतीपूर्ण बताया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ल्ड कप में कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती हैं। हर टीम को सभी विपक्षी टीमों से मैच खेलना है, इसलिए हर मैच महत्वपूर्ण होगा और टीम को लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा। इंग्लैंड की पिचों पर खूब रन बनेंगे इसके चलते गेंदबाजों की जिम्मेदारी बढ़ जाएगी।