भुवनेश्वर 22 मई 2019। ओडिशा में आज सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले है। यह हादसा नेशनल हाइवे 26 पर हुआ है। कालाहांडी जिले में जेरिंग के पास आज सुबह एक कार और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
मृतकों में आशुतोष बेहरा, उनके भाई जगन्नाथ, बेटा विक्की और दो पोती हैं। बहू नीविया का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी लोग तिरुवनंतपुरम से अपने गांव जूनागढ़ तहसील के खुर्सेलगुडा लौट रहे थे।
विशाखापत्तनम से अपने गांव लौट रहे था परिवार
यहां हादसा कालाहांडी में जूनागढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मंगलवार देर रात खुर्सीलगुडा गांव के पास हुआ। मरने वालों में दो बच्चें भी बताए जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार यह परिवार विशाखापत्तनम से अपने गांव लौट रहे था। तभी रास्ते में तेज गति से आ रहे ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के सभी पांच सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान आशुतोष बेहरा, उनके भाई जगन्नाथ, बेटे विक्की, बहू निविया और उनकी दो पोतियों के रूप में की गई है।