रायपुर : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मंगलवार को सबसे अधिक 13राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने पहुंचे हैं। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की है। यह चरण दो मायने में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए पहली अग्निपरीक्षा है। शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। वह लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से मैदान में हैं। वहीं, राहुल पहली बार दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड से किस्मत आजमा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर भी राहुल और शाह के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव है।
मुलायम परिवार की साख भी इस चरण में दांव पर है। मुलायम सिंह खुद मैनपुरी से मैदान में हैं तो धर्मेंद्र यादव बदायूं और अक्षय यादव फिरोजाबाद से किस्मत आजमा रहे हैं। अक्षय को फिरोजाबाद में चाचा शिवपाल यादव चुनौती दे रहे हैं। इसके अलावा रामपुर से आजम खां व जयाप्रदा की किस्मत का भी फैसला होगा। पीलीभीत से वरुण गांधी, बरेली से संतोष गंगवार, मधेपुरा से शरद यादव और पप्पू यादव पर मतदाता फैसला सुनाएंगे।
रायपुर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी और महापौर प्रमोद दुबे भी अपना मत का प्रयोग करने मतदान स्थल पहुंचे।उन्होंने परिवार के साथ वोट डाला।
छत्तीसगढ़ : सुशिल आनंद शुक्ला ने मोवा स्कूल मतदान केंद्र क्रमांक 140 में सपरिवार किया मतदान ।
छत्तीसगढ़ : रायपुर के वाड नम्बर 34 मे वोटरो मे काफि उत्साह सुबह से ही भारी सख्या मे वोटरो की लाईन
गुजरात: पीएम मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां के घर के बाहर लोगों से मुलाकात की। कुछ ही देर में वह अहमदाबाद में मतदान करेंगे।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi meets people outside his mother's residence in Gandhinagar. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/HhjPyB1c5F
— ANI (@ANI) April 23, 2019
गुजरात: मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में अपनी मां का आशीर्वाद लिया
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi met his mother at her residence in Gandhinagar today. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/CUncTSpBTt
— ANI (@ANI) April 23, 2019
गुजरात: बीजेपी अध्यक्ष और गांधीनगर सीट से पार्टी के प्रत्याशी अमित शाह रानिप के एक पोलिंग बूथ पहुंचे
Gujarat: BJP President and party's candidate from Gandhinagar Parliamentary constituency Amit Shah, near the polling booth at Nishan Higher Secondary School in Ranip, Ahmedabad. PM Narendra Modi will cast his vote at the polling booth, shortly. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/rSn96OTbiJ
— ANI (@ANI) April 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वोट डालने से पहले गांधी नगर में अपनी मां से मिलने पहुंचे पीएम।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi arrives at his mother's residence in Gandhinagar. He will cast his vote in Ahmedabad, shortly. pic.twitter.com/Ik9cDksSr4
— ANI (@ANI) April 23, 2019