बेमेतरा : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान निर्वाचन आयोग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल जिले के भीखमपुर गांव के 9 लोगों मृत बताकर उनका नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है?, जबकि ये सभी लोगों ने विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान वोटिंग किए थे। वोटरों को इस बात की जानकारी तब हुई जब मंगलवार को अपना वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे। इन्हे मतदान अधिकारियों ने वोट डालने नहीं दिया। मतदान अधिकारियों का कहना है कि आप लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है। वहीं अपने मताधिकार का प्रयोग करने ये लोग अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
mitan bhoomi
समाचार से सम्बंधित किसी भी तरह के लिए साइट के कुछ तत्वों में उपयोगकर्ताओं के द्वारा प्रस्तुत सामग्री (समाचार/ फोटो/वीडियो आदि) शामिल होगी. मितान भूमि इस तरह के सामग्रियों के लिए कोई जिम्मेदार नहीं स्वीकार करता है. मितान भूमि में प्रकाशित ऐसी सामग्री के लिए संवादाता/खबर देने वाला स्वयं जम्मेदार होगा, मितान भूमि या उसके स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक, की कोई भी जिम्मेदारी नहीं होगी. सभी विवादो का न्यायक्षेत्र रायपुर होगा.