रायपुर– लोकसभा के तीसरे चरण में आज छत्तीसगढ़ के सात लोकसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है. तीसरे चरण में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा तथा जांजगीर लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के आंकड़े जारी कर दिए हैं. आयोग के अनुसार प्रदेश के सात लोकसभा सीटों में 68.25 मतदान हुआ है. हालाकि चुनाव आयोग के मुताबिक ये आंकड़ा और बढ़ सकता है .
प्रदेश में सात लोकसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए कुल 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. निर्वाचन को सफल बनाने के लिए इन मतदान केन्द्रों में 67 हजार 796 मतदानकर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे थे. इस चरण में 617 मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया था. इन सात लोकसभा क्षेत्रों में 288 संगवारी बूथ बनाए गए थे जहां मतदान दल में शामिल सभी अधिकारी तथा कर्मचारी महिला शामिल हुई है. इसके अलावा तीसरे चरण में कुल 333 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 60 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए थे.