रायपुर । लोकसभा चुनाव 2019 के पहले मतगणना के रुझान आना शुरु हो गए है। 4 सीट से कांग्रेस आगे चल रही है तो वही 2 सीट पर बीजेपी आगे चल रही है। कांकेर से कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर, बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज, कोरबा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत और बिलासपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव आगे चल रहे है। वही रायपुर से बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी और दुर्ग सीट से बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल आगे चल रहे है।
लोकसभा चुनाव 2019 के मतगणना शुरू हो गई है। शुरूआती रूझान में छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में भाजपा बढ़त बनाए हुए है। इस समय भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है। भाजपा व कांग्रेस दोनों में काटे की टक्कर नजर आ रही है। रायपुर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दुबे 243 वोटो से आगे थे। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी व कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। लोकसभा से ही भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल 6 हजार वोटों से आगे । बस्तर लोकसभा में चित्रकोट विधानसभा से 1000 व बस्तर विधानसभा से 400 वोट से दीपक बैज आगे। वही महासमुंद कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू 3224 वोट से आगे।
एनडीए- 323 सीटों पर आगे, यूपीए-110 और अन्य 45 सीटों पर आगे
उत्तर प्रदेश की सीटों का हाल
अमरोहा से बसपा के कुंवर दानिश अली आगे
मेरठा से बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब आगे
बुलंदशहर से भाजपा के भोला सिंह आगे
हाथरस से भाजपा के राजवीर दिलेर आगे
मथुरा से आरएलडी उम्मीदवार कुंवर नरेंद्र आगे, हेमा मालिनी पीछे हो गई हैं.
फिरोजाबाद से भाजपा के डॉ. चंद्र सेन जादोन आगे.
इटावा से सपा के कमलेश कुमार आगे
जालौन से भानु प्रताप सिंह वर्मा आगे
फूलपुर से भाजपा केशरी देवी पटेल
भदोही से भाजपा उम्मीदवार रमेश चंद आगे
– गुजरात में बीजेपी 19 सीटों पर आगे
हरियाणा में बीजेपी-1 और उत्तर प्रदेश में बीजेपी-6 सीटों पर आगे
# शुरुआती रुझान में एनडीए 34 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे
# अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगे
– छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कांकेर और बस्तर में कांग्रेस प्रत्याशी
– एनडीए 25 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे
– एनडीए-20 और यूपीए 7 सीटों पर आगे
– एनडीए-13, यूपीए-4 सीटों पर आगे
– शुरुआती रुझान में बीजेपी-4 और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे
-पीएम मोदी की अगवानी के लिए 20000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुख्यालय पहुंचने का दिया गया निर्देश
– उत्तराखंड में वोटों की गिनती 8 बजे शुरू होगी
# शुरुआती रुझान में एनडीए 34 और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे
# लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान आना शुरू हो गए है…रुझानों में BJP – 14 ,UPA – 4