नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए सुबह से शुरू हुई मतगणना में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बृहस्पतिवार को सुबह 8 बजे से मतगणना की शुरुआत हो गई. उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों और उत्तराखंड की 5 सीटों पर मतगणना जारी है. शुरुआत में पोस्टल बैलेट खुले जिसमें बीजेपी को बढ़त देखने को मिली. 3 बजे तक मिले रुझान के मुताबिक बीजेपी उत्तराखंड की सभी सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
वहीं उत्तर प्रदेश की 80 सीटों की बात करें तो बीजेपी को 60, कांग्रेस को 1, सपा-बसपा गठबंधन को 17 सीटों पर बढ़त हासिल है. अन्य को 2 सीटों पर बढ़त मिल रही है. लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा देखने को मिल रहा है. लेकिन इस चुनाव में सबसे चौकाने वाली बात यह रही कि वीआईपी सीटों के दिग्गज भी अपनी सीटें बचाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
वाराणसी से पीएम मोदी ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है. कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हार का मुंह देखना पड़ सकता है. वह स्मृति ईरानी से 22752 वोटों से पीछे हैं. रायबरेली सीट केवल कांग्रेस निकाल पा रही है. लेकिन वह भी बहुत मुश्किलों के बाद.
लखनऊ में गठबंधन की पूनम सिन्हा ने जीत का दावा किया था लेकिन यहां वह बीजेपी के राजनाथ सिंह से 324513 वोटों से पीछे हैं. मथुरा में बीजेपी की हेमा मालिनी की जीत तय मानी जा रही है. आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव और निरहुआ में टक्कर है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी कन्नोज सीट से हार सकती हैं. वह 26164 वोटों से पीछे हैं. गोरखपुर, गाजियाबाद, नोएडा, सुल्तानपुर सीट बीजेपी के खाते में जा सकती है. मैनपुरी सीट पर मुलायम सिंह यादव बीजेपी के प्रेम सिंह शाक्य से 62217 वोटों से आगे हैं.