रायपुर। रायपुर लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रमोद दुबे के खिलाफ 3 लाख 6 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से अपराजेय बढ़त बना चुके हैं. यह रायपुर लोकसभा के लिए अपने आप में रिकार्ड है.
भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने 3 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल करने से पहले ही 2015 के चुनाव में भाजपा के रमेश बैस के रिकार्ड तो तोड़ दिया है. चुनाव में रमेश बैस ने कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा को एक लाख 71 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था. इसके पहले 2009 के चुनाव में रमेश बैस ने भूपेश बघेल को 57,901 मतों के अंतर से पराजित किया था.
बिलासपुर सीट में अरुण साव कांग्रेस अटल श्रीवास्तव से आगे चल रहे हैं. करीब 1 लाख 38 हजार 940 वोटों से बढ़त ली है. अरुण साव ने मतगणना स्थल पहुंचकर स्थित का जायजा लिया.इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए साव ने कहा कि हमारा लक्ष्य था मोदी दोबारा, पिछले पांच साल में नरेंद्र मोदी की सरकार ने चहुमुंखी विकास किया. हमने एक मंत्र लेकर चला सबका साथ सबका विकास. इन पांच वर्षों में देश की सुरक्षा पुख्ता की है. विदेशों में देश का मान सम्मान बढ़ाया. पूरी दुनिया में शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में भारत की पहचान बनाई. इसके कारण जनता मानकर चल रही थी कि नरेंद्र मोदी का कोई विकल्प नहीं है.
ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा
जांजगीर-चांपा लोकसभा 84,000 से पिछड़ने पर कांग्रेस प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज ने ईवीएम पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी होने की आशंका है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग में गड़बड़ी की शिकायत की थी. हमको आशंका थी कि ये लोग कुछ जगहों पर गड़बड़ी करेंगे. हार होने पर रवि भारद्वाज ने कहा कि कई चरणों की गिनती बची हुई है. निश्चित रूप से हम लोग पीछे है. हमको उम्मीद है कि जैसे-जैसे गिनती बढ़ेगी हमें बढ़त मिलेगी. बड़े विधानसभा जैसे कसडोल, बिलाईगढ़ में हमने लोग लीड पर है. जैजैपुर में काउंटिंग खत्म हो गया है. वहां पर हमने बढ़त बनाई है. विधानसभा क्षेत्र जांजगीर चांपा, अकलतरा और सक्ती में पीछे रहे.